बिहार पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों का समर्थन करेगी आप

नीतीश कुमार की रिपोर्ट
पटना आम आदमी पार्टी बिहार की प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ ने आज पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घोषणा की आम आदमी पार्टी बिहार पंचायत चुनावों में ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्हे समर्थन देगी।
उन्होंने कहा कि – इस उद्देश्य से आज पटना जिले के अनेकों विधनाभाओ और प्रखंडों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।अरविंद पंकज जिला पंचायत चुनाव प्रभारी, नवनीत झा जिला मीडिया कार्डिनेटर, विनय यादव जिला प्रवक्ता बनाए गए हैं।
अरुण कुमार रजक फुलवारी विधानसभा प्रभारी, टिंकू कुमार मसौढ़ी विधानसभा प्रभारी, सोमेश कुमार दीघा विधान सभा प्रभारी, विशाल कुमार दानापुर विधानसभा प्रभारी, प्रेमप्रकाश मनेर विधान सभा प्रभारी, शिवनाथ गुप्ता पालीगंज विधान सभा प्रभारी, अनिल गुप्ता विक्रम विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
इसी प्रकार पंचायत चुनाव में मजबूत विकल्प के रूप में कुल ग्यारह ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
ब्लॉक प्रभारी
बिक्रम ब्लॉक प्रभारी- कमलेश कुमार
बिहटा ब्लॉक प्रभारी – गुड्डू कुमार
मनेर ब्लॉक प्रभारी – अखिलेश कुमार
पालीगंज ब्लॉक प्रभारी- राहुल कुमार
फुलवारी शरीफ ब्लॉक प्रभारी- सतेंद्र सिंह
दुल्लीनबाजर ब्लॉक प्रभारी – राज कुमार
मसौढ़ी ब्लॉक प्रभारी – सूरज कुमार
धनरूआ ब्लॉक प्रभारी- रोहित कुमार
दानापुर ब्लॉक प्रभारी- मनोज कुमार वर्मा
नौबतपुर ब्लॉक प्रभारी- दिबाकर यादव
पुनपुन ब्लॉक प्रभारी – मोहम्मद ज़ियाउद्दीन
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार से बिहार की जनता नाराज है। मंहगाई की मार से उनका जीना दूभर हो गया है। बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है। हर दिन यहां के अखबार हत्या, लूट, बलात्कार, फिरौती की खबरों के गवाह बन रहे है। अफसरशाही इतनी ज्यादा है की सरकारी कार्यालयों में बगैर चढ़ावे के फाइलें खिसकती नहीं है। शराब को अघोषित उद्योग का दर्जा प्राप्त हो छूकर है। युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का श्रेय वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जाना चाहिए।
ऐसे बिहार की जनता आधुनिक स्कूल, स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस मुफ्त बिजली पानी, रोजगार और अन्य दिल्ली सरकार जैसी सुविधा बिहार में भी चाहती है। आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी बिहार की जनता के आगे मजबूत विकल्प होगी।
आभारी
नवनीत झा