जंगल कुदरत की ओर से दिए उपहार हैं-उपायुक्त

निकुंज गर्ग की रिपोर्ट पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए “सांसो की हरित संजीवनी” मुहिम के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला उपायुक्त नरेश नरवाल की गरीमामयी उपस्थिति में जिला प्रशासन पलवल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वन विभाग पलवल,नगरपालिका पलवल और एच डी एफ सी बैंक के सहयोग सें आगरा चौक के निकट राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित ग्रीन बैल्ट में पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपायुक्त नरेश नरवाल जी ने सभी से पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि वयस्क व्यक्ति को जिंदा रहने के लिए जितनी ऑक्सीजन की जरूरत है, वह उसे 16 बड़े-बड़े पेड़ों से मिल सकती हैl उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति अगर 1-1 पेड़ लगाए तो पृथ्वी को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है। जंगल कुदरत की ओर से दिए गए वे उपहार हैं, जो हमें जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन देते हैं।
एस डी एम वैशाली सिंह ने भी सभी को जागरुक करते हुए कहा कि केवल वृक्ष लगाने से ही धरती और पर्यावरण का उद्धार नहीं होगा बल्कि वृक्ष को लगाए जाने के साथ-साथ इसकी संपूर्ण देखरेख करना भी जरूरी है।
कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जनरल मैनेजर धीरज सिंह, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, सहसंयोजक अल्पना मित्तल, जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल, एचडीएफसी बैंक मैनेजर त्रिलोक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पेड़, हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देता है बल्कि यह हमारे इकोसिस्टम के लिए भी बेहद आवश्यक हैं। वन ही जीव – जगत के अस्तित्व का आधार है। सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए सदैव कटिबद्ध रहें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान दें।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस के महेश मलिक, टोल प्रबन्धक राजेश शर्मा, शहनवाज खान, पर्यावरण सचेतक समिति से राज कुमार बघेल, वन विभाग के रेंजर अमरदीप,आशीष अग्रवाल, मनोज सिंह, विकास, विकल्प, रुद्र मित्तल, महेन्द्र, आदि का विशेष सहयोग रहा।