अवैध निर्माण पर Emerald hotel को दिया नोटिस 2 करोड़ 68 लाख का जुर्माना

शेखर की रिपोर्ट
रांची नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार ने रांची के हीनू नदी किनारे बने होटल इमरॉल्ड को सील करने का आदेश दिया।
नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को होटल के बाहर जाकर नोटिस चिपकाया। दरअसल आपको बताते जाए कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने वरिष्ठ मंत्रियों आलमगीर आलम की पत्नी निश्चित आलम की होटल पर बड़ी करवाई कि यह मामला है नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने बुधवार को होटल के बाहर जाकर नोटिस चिपकाया नोटिस में होटल प्रबंधक को कहा गया है कि वह 3 दिन में होटल खाली कर दें ताकि इसे सील किया जा सके
वह रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने डीसी एवं एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि होटल को सील किए जाने के कारण विविध व्यवस्था की कोई समस्या नहीं उठ खड़ी हो इसके लिए पुलिस बल एवं दंडाधिकारी उपलब्ध कराया जाए ज्ञात हो कि होटल एमराल्ड का स्वामित्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निश्चित आलम के पास है झारखंड में चुनाव के वक्त आलमगीर आलम ने चुनाव आयुक्त को दिए गए हलफनामे में इस होटल की कीमत 75लाख रुपए दिखाई गई थी वही होटल के नक्शा का विचलन कर बनाया गया है नगर आयुक्त ने इसके लिए होटल प्रबंधक पर 2 करोड़ 68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है नगर निगम ने कहा है कि 30 दिन के अंदर अगर इस राशि को जमा नहीं किया गया तो होटल को तोड़ने की भी कार्रवाई की जाएगी नगर निगम के टाउन प्लैनिंग सेक्शन द्वारा ही नी नदी के अतिक्रमण की जांच की जा रही थी इसी दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी गई जांच में यह पाया गया कि होटल के सिर्फ फर्स्ट फ्लोर ही कमर्शियल पाए पास है बाकी सब रेजिडेंशियल पास है वह नीचे के फ्लोर पर पार्किंग की जगह कीचड़ एवं लिस्ट में चलाया जा रहा है वही जी प्लस फोर के इस होटल की जांच में पाया गया कि इस का नक्शा प्लस 3 में ही पास है इसके बावजूद चौथे एवं पाचवी तलने का निर्माण कर दिया गया होटल पर 2017 में भी 97 लाख का जुर्माना लगाया गया था यह मामला नए अधिकारी ने चल रहा है आपको बताते जाए कि झारखंड की सरकार में यह मामला कोई नया मामला नहीं है