Otherstates

स्वास्थ्य सेवाएं को बेहतर बनाने के लिए सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश

निकुंज गर्ग की रिपोर्ट
पलवल
 30 जुलाई सिविल सर्जन पलवल डा. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में उपसिविल सर्जन डा. रेखा, डा. सुरेश, डा. बातिश, डा. नवीन, वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी डा. अजय माम और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा .योगेश मलिक, नोडल अधिकारी आयुष्मान डा. भूपेंदर मौजूद रहे।
इस मीटिंग में सभी वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में स्वास्थ्य संबंधी सभी हेल्थ प्रोग्राम्स के बारे में विचार-विमर्श किया गया और सिविल सर्जन पलवल ने सभी नोडल अधिकारियों से सभी कार्यक्रमों की परफोरमेंस का जायजा लिया। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने सभी सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स से सीएचसीज व पीएचसीज पर चल रहे प्रोग्राम्स जैसे आयुष्मान भारत, ई-संजीवनी एप, पीएनडीटी, मलेरिया, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण व कोविड टीकाकरण, टी.बी., लेप्रोसी, मेंटल हेल्थ, पीएमएसएमए प्रोग्राम, एनसीडी और मैटरनल हेल्थ इत्यादि का जायजा लिया व उन्होंने सभी एसएमओज को दिशा-निर्देश दिए कि सभी सीएचसीज पर रोजाना कम से कम 50 कोविड सैंपल व सामान्य अस्पताल में रोजाना 100 कोविड सैंपल का टारगेट रखा जाए व कोविड टीकाकरण की पहली डोज में हर गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर किया जाए और इसके लिए उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने निर्देश दिए कि हर आशा को अपने-अपने सब सेंटर्स पर एक पौधारोपित करना है व हरेक पीएचसीज पर 50 पौधे व सीएचसीज पर 100 पौधे रोपित करने है। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने सभी एसएमओज को निर्देश दिए कि सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों और आशाओं की हाजरी समय पर भेजना सुनिश्चित करें ताकि सभी को सैलरी समय पर मिल सके।

Related Articles

Back to top button