अरहर के बिज एवं फलदार पौधों का वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए जनपद सभापति

मस्तूरी जनपद पंचायत मस्तूरी के सभापति दामोदर कांत ने आज अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगांव में किसानों को निशुल्क अरहर बीज व फलदार पौधा वितरण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बनकर शामिल हुए उक्तकार्यक्रम में पहुंचे जनपद सभापति ने अपने जनपद क्षेत्र के किसानों से कहा कि कृषि विभाग के जो भी योजनाएं शासन के द्वारा किसानों को मिल रही है उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं अपने क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक कृषि विभाग के फायदे दिलवाने के बात करते हुए लोगों से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण बचाव के लिए कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा किया। आज के इस कार्याक्रम में जनपद सभापति दामोदर कांत सहित REO (ग्राम सेवक) उमेश यादव, संतोष खांडेकर, हरि डहरिया, शिव दुलार बंजारे, विजय खांडेकर, रहस लाल डहरिया, हरीश डहरिया, छोटू यादव ,कीर्तन महिलांगे, रेवाराम खांडेकर, सुखसागर बंजारे, कुशल ओगरें, ओमप्रकाश बंजारे उपस्थित रहे।