Otherstates

बलराम मंगलाअखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के युवा अध्यक्ष नियुक्त

निकुंज गर्ग की रिपोर्ट           

  युवा समाजसेवी बलराम मंगला को अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन एनआईटी विधानसभा का युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।ये जानकारी देते हुए सम्मेलन के प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष वरुण ने बताया की,बलराम मंगला काफी समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
व समाज की एकजुटता के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने बताया की बलराम मंगला की नियुक्ति समाज के प्रति उनकी लग्न को देखते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन तथा हरियाणा के प्रभारी दीपक गुप्ता की अनुशंसा से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निकुंज गर्ग ने की है।बलराम मंगला ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन,हरियाणा प्रभारी दीपक गुप्ता,हरियाणा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निकुंज गर्ग
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण गर्ग, महिला इकाई की अध्यक्षा पूनम अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल,प्रदेश मंत्री हर्ष गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा है की जो जिम्मेवारी समाज ने उन्हें सौंपी है।उसे वह पूरी कर्तव्य निष्ठा से पालन करते हुए जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को मजबूत करने व समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर उनके दुःख दर्द में शामिल होकर,उनकी हर संभव सहायता करने हेतु पूर्णतः प्रयासरत रहेंगे व समाज के सहयोग से परिचय सम्मेलन आयोजित कराएंगे।

Related Articles

Back to top button