Otherstates

अब खेतिहर, भूमिहीन भाइयों को मिलेगा न्याय – गोविंद साहू

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट

धमतरी – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज घोषणा की छत्तीसगढ़ सरकार  भूमिहीन, खेतीहीन,मजदूर, परिवारों को भी मिलेगा न्याय जिससे प्रति परिवार को प्रतिवर्ष  6000 रुपये मिलेगा ।
   जिला पंचायत सभापति गोविंद साहु प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां की यह योजना प्रदेश के साथ ही नहीं वरण पूरे देश में अपनी तरह की पहली योजना है जिससे आने वाली दीनों में कृषि कार्य से जुड़े भूमिहीन, खेतीहर,परिवारों को मिलेगा लाभ इस योजना से 10 से 15 लाख  उन सभी परिवार को शामिल क्या जाएगा जिनके पास खेती के लिए भूमि नहीं है लेकिन किसी ना किसी प्रकार कृषि कार्यों में जुड़े हैं
   जिसके लिए राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।
   छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना वादा  निभाया किसान भाइयों का कर्जा माफ किया उसी तरह बिजली बिल में भी रेट कम किया धान का समर्थन मूल्य ₹2500 राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अंतर राशि दिया,उसी तरह  वनोपज में समर्थन मूल्य बढ़ाकर वनवासी भाइयों को लाभांश दिया, गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यस्था ग्रामीण मजबूत हो रही है
  इसी तरह इस योजना से (छ.ग.) विकासोमुखी कांग्रेस सरकार के सभी मजदूर,भूमिहीन भाई,बहनों को संबल मिलेगा जिससे सभी चेहरे खीलेंगे सब लोग अपनी खुशी जाहिर कर हैं।

Related Articles

Back to top button