अधिक कीमत पर किसानों को यूरिया बेचने पर सील किया गया खाद दुकान

जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में रासायनिक उर्वरक के सुचारु से भण्डारण, वितरण तथा उचित मूल्य में किसानों को उपलब्ध कराने के उददेश्य से कलेक्टर के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में 28 जुलाई को विकासखण्ड बलौदाबाजार के ग्राम रसेडा में संचालित गुरुदेव कृषि सेवा केन्द्र को अधिक मूल्य पर यूरिया खाद विक्रय किये जाने तथा अभिलेखों का उचित संधारण न किये जाने पर कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक एम.के. पैकरा द्वारा दुकान को सील कर 14 दिवस के लिये विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही करते हुये नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड-सिमगा के उर्वरक निरीक्षक श्री अखिलेश दत्त दुबे द्वारा 27 जुलाई को ग्राम-तुलसी के देवांगन कृषि केन्द्र को अनियमितता पाये जाने पर सील किया गया है, तथा ग्राम रोहरा के अग्रसेन ट्रेडर्स को 7 दिवस के लिए विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। पूर्व में भी 25 एवं 26 जुलाई को विकासखण्ड-कसडोल के उर्वरक निरीक्षक श्री धनेश्वर साय एवं जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा अनियमितता पाये पर 3 कीटनाशक विक्रय केन्द्र को 7 दिवस के लिये तथा 2 उर्वरक विक्रय केन्द्र को 14 दिवस के लिये विक्रय प्रतिबंधित किया गया। सभी विक्रय केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा चेतावनी दी गई है, कि किसी भी स्थिति में अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय न किया जावे तथा अन्य सभी आवश्यक शर्तों का पालन किया जावे ।अन्यथा उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलंबन करने की कार्रवाई की जावेगी।