Otherstates

कवरेज करने गए पत्रकार को फर्जी संचालक ने दी फर्जी जान से मारने की धमकी

संगीता की रिपोर्ट

 झारखंड के इस्पार्क डांस स्टूडियो सेक्टर नंबर 5 का है पूरा मामला विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के पत्रकार पहुंचे, स्पार्क डांस स्टूडियो, जहां बिना लाइसेंस के सिखाया जाता है, डांस
 जब पत्रकार पहुंचे वहां अपनी टीम के साथ तो संचालक द्वारा सीधा पत्रकार को दिया जाता है धमकी अवैध वसूली में फंसा देंगे, पूरे देश में कोविड-19 का महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है,
 इधर इस एकेडमी संचालक का मनोबल बढ़ा हुआ है, आला अधिकारियों की धाक जमाते हुए पत्रकार के साथ की अभद्रता पूर्वक बातें, आपको रिकॉर्डिंग में स्पष्ट सुनाई दिया जाएगा संचालक ने जिला एसपी का नाम लेकर धौस,जमा रहे हैं
 अवैध रूप से डांस संचालन करने वाले की मनोबल, इस कदर बढा हुआ है,
 यदि बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई 19 का प्रकोप होता है तो इसके जिम्मेदार कौन होगा शासन प्रशासन या डांस एकेडमी
 यह तो खबर चलने की ही बात पुष्टि की जाएगी, की बच्चों की जान खतरे में डाल रहे हैं डांस संचालक, जबकि पूरे प्रदेश कोरोना महामारीकी तीसरी लहर को लेकर के सभी चिंतित जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button