एयरपोर्ट के नामकरण पर जताई खुशी

निकुंज गर्ग की रिपोर्ट हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने की घोषणा का अग्रवाल परिचय सम्मेलन हथीन के युवा अध्यक्ष पुष्पेंद्र अग्रवाल ने स्वागत किया है और साथ ही मुख्यमंत्री से वैश्य समाज को मंत्रिमंडल में स्थान देने की भी मांग की है।अग्रवाल ने कहा की हिसार एयरपोर्ट का नाम समाजवाद के दूत वैश्य अग्रवाल समाज के पितामह महाराजा श्री अग्रसेन जी के नाम पर करने का जो निर्णय लिया गया है। वह मुख्यमंत्री का स्वागत योग्य निर्णय है।हम इसके लिए मुख्यमंत्री जी का हृदयातल से आभार व्यक्त करते हैं,अग्रवाल ने कहा की एक रुपया संग ईंट जोड़कर जो उदाहरण महाराजा अग्रसेन जी ने पेश किया था वह अद्वितीय है,अग्रवाल का कहना है की नामकरण के फैसले से जो सम्मान वैश्य समाज को दिया गया है,इससे वैश्य समाज में खुशी की लहर है परंतु असली खुशी तब होगी जब वैश्य समाज के किसी विधायक को मंत्रीमंडल में स्थान दिया जाएगा,अग्रवाल का कहना है की राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज का सैदैव विशेष सहयोग और समर्पण रहा है और वहीं हरियाणा में भाजपा की सत्ता स्थापित करने में भी वैश्य समाज का अहम योगदान रहा है,परंतु यह अत्यंत दुख का विषय है की वैश्य समाज के 8 विधायक होने के बावजूद भी हरियाणा मंत्रीमंडल में वैश्य समाज के एक भी विधायक को स्थान नहीं दिया गया है। अग्रवाल का कहना है की हरियाणा में मंत्रीमंडल का विस्तार होने की चर्चाएं जोरों पर हैं ऐसे में हरियाणा के मख्यमंत्री मनोहर लाल जी को वैश्य समाज के योगदान और वैश्य समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए वैश्य समाज के विधायक को मंत्रीमंडल में स्थान अवश्य देना चाहिए।