Otherstates

मजदूर को मजबूत करने भूपेश सरकार की न्याय योजना – राजू साहू

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट

धमतरी – छत्तीसगढ़ प्रदेश मुख्यतः गांवों की की आधार का नाम है और गांव में मुख्य रूप से गरीब ,मजदूर, किसान निवास करते हैं जो छत्तीसगढ़ महतारी की भुइयां में अन्न उत्पादन कर छत्तीसगढ़ को देश में धान उत्पादन के लिए सिरमौर बनाती है और छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ाती हैं इसी कड़ी को फिर से मजबूत करने का कार्य छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मजदूर साथियो को मजबूत करने का संकल्प लेकर किया है जिसके तहत किसान भाइयों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दे रही सरकार किसानों के कार्यो में प्रमुख सहभागी मजदूर साथीयो को सबल बनाने, मजदूर को मजबूत करने के लिए भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना की घोषणा चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र में की जिसमें200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसके प्रत्येक मजदूर परिवार को प्रतिवर्ष6000 रुपए की न्याय राशि प्रदान की जावेगी, छत्तीशगड़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस महत्वाकांक्षी योजना ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि गांव, गरीब, मजदूर, किसान का विकास ही छत्तीसगढ़ का सही विकास है आम जन के विकास से ही गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार होगी ।

Related Articles

Back to top button