अयोध्या एयरपोर्ट के विस्तार का काम तेज

संदीप कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या-अयोध्या से बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने जा रही हैंl एयरपोर्ट अथॉरिटी यह काम शुरू करने जा रही है। पिछली 25 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आने के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर काम तेज हुआ है। 150 किसान कर चुके हैं बैनामा हवाई अड्डा बनाने को लेकर केवल धर्मपुर, सहादत गांव में 25 एकड़ भूमि से अधिक जमीन का बैनामा किसान एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम कर चुके हैं। अभी इस गांव में करीब डेढ़ सौ किसानों से 350 बीघा भूमि का बैनामा लेने का प्रयास प्रशासन कर रहा है l यह मामला हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रहा हैl कोर्ट ने 29 जून को जिला प्रशासन को तीन सप्ताह का समय देकर जबरन भूमि नहीं लेने का आदेश दिया था l डीएम अनुज कुमार झा के अनुसार हवाई अड्डा विस्तार के लिए 60 से अधिक लोगों ने अपनी जमीन दी है। इसमें से आज 28 लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था भी की गई। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा लोगों की जमीन लेने से पहले उन्हें बसाने की भी तैयारी जा रही है। 19 लोगों की ओर से पहले ही पट्टा किया जा चुका है। बुधवार को 28 लोगों के नाम फिर से पट्टा किया गया। प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने में प्रदेश सरकार आगे रहेगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पीछे गंजा गांव में किसानों को पट्टे को लेकर जिला प्रशासन ने कैंप लगाया था l