Otherstates

झारखंड सरकार के विधायकों की खरीद बिक्री में अब अंबा प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी टीवी सीरियल जैसी लिखी गई थी पटकथा

शेखर की रिपोर्ट

झारखंड सरकार को गिराने के लिए विधायक  खरीद बिक्री का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है आपको बताते जाएं कि बेरमो के विधायक के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराने पर  कांग्रेस के विधायकों में खलबली सी मच गई है  तो वही कॉन्ग्रेस के तीन  विधायक के नाम आ  जाने के बाद  सरकार गिराने की साजिश की चर्चा जोर से है  आपको बताते जाएं कि होटल के सीसीटीवी फुटेज  होने के बाद अब रांची की पुलिस इस मामले में तीन विधायकों को नोटिस जारी करेगी राांची  पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी की है कि दिल्ली से पुलिस टीम के लौटने के बाद विधायक को नोटिस देकर  पछ  लिया जाएगा  15 जुलाई की शाम होटल  मैं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी उमाशंकर अकेला और निर्दलीय विधायक अमित यादव की बैठक महाराष्ट्र के भाजपा नेता व पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर राव बवनकुले और चरण सिंह के साथ हुई थी इसी बात को लेकर जब मीडिया ने विधायक इरफान अंसारी से पूछने  का कोशिश किया तो इरफान अंसारी ने कहा मैं बिकाऊ नहीं हूं और मुझे जांच कराने में कोई डर नहीं है उन्होंने एक सुर में कहा कि भाजपा की औकात नहीं है जो मुझे खरीद ले कहीं न कहीं विधायकों का  दिल्ली जाना और दिल्ली से रांची लौट के आना  इन विधायकों पर शक के घरों से देखा जा रहा है वही पहले से ही सरकार में नाराज विधायकों में ममता देवी और अंबा प्रसाद भी शामिल है लेकिन दोनों की मानें तो यह मामला पूरी तरह हवा हवाई है सोची समझी रणनीति के तहत कुछ लोगों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है दो-तीन विधायक से सरकार गिरा  ले और गिराने की कहीं कोई स्थिति झारखंड में नहीं है वही अंबा प्रसाद ने कहा कि  मामला टीवी के सीरियल के जैसा बना हुआ है इसकी पूरी पटकथा लिख कर सिर्फ पात्रों को समर्पित किया गया है सास बहू पति ससुर के रूप में सब अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं एक मनगढ़ंत कहानी को वास्तविक कहानी बनाकर पेश किया जा रहा है विधायक अंबा प्रसाद  कहती है कि सरकार से कुछ मुद्दों पर उनकी नाराजगी  थी लेकिन उन्हें पता है कि किसी भी सरकार को उचित प्लेटफार्म पर उठाना चाहिए ममता देवी का कहना है कि दो तीन विधायकों के कहीं चले जाने से ही यह सरकार नहीं गिरेगी इतने दिनों से उनसे किसी ने भी सरकार गिराने को लेकर कोई संपर्क नहीं किया ममता देवी ने कहा कि कुछ विधायकों को सरकार की कार्य प्राणी से परेशानी और शिकायत की जिसको लेकर पार्टी फोरम पर पूरा मामला उठाया गया था   आपको बताते जाएगी अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है झारखंड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग हो रही है

Related Articles

Back to top button