Otherstates

बोकारो और देवघर एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ेगी फ्लाइटे निर्देशक ने दी जानकारी

शेखर की रिपोर्ट

 जहां  एक तरफ बोकारो जिले  मैं एयरपोर्ट को लेकर काम तेजी से चल रही है तो वहीं झारखंड के देवघर एयरपोर्ट का काम भी तेजी से चल रही है आपको बताते जाएगी  देवघर एयरपोर्ट का काम 80 परसेंट काम पूरा हो चुका है आगामी सितंबर अक्टूबर के मध्य तक इसे पूरा होने की उम्मीद की जा रही है 
जिस प्रकार बोकारो की एयरपोर्ट में भी काम को कोरोनावायरस से बाधित हो रहा है तो वही देवघर में भी  कोरोना लॉकडाउन के कारण भी यहां का सिविल वर्क  लगातार प्रभावित हो रहा है  लेकिन अब  बात यह है कि यहां का लगभग सभी काम कंप्लीट हो चुका है और टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी  अब अंतिम चरण में है टरमिलन का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है अप्रोच रोड का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है वहीं देवघर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक संदीप बिगड़ा के अनुसार आगामी अगस्त माह के अंत तक सभी काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है इसके ऑपरेशन होने की उम्मीद की जा रही है सितंबर माह तक कंप्लीट करके भी देने की बात कही है यहां से उड़ने की संबंध में अंतिम दौर की वार्ता चल रही है और प्राइवेट कंपनी शामिल है 
देवघर ए लाइफ कंपनी द्वारा यहां से उड़ान शुरू करने के लिए संभावित दल तत्व का अध्ययन किया जा रहा है जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इन्हें उनसे अंतिम चरण की बात पूरी कर ली जाएगी
वही  कोरोना लॉकडाउन के कारण एयरपोर्ट के सिविल वर्क  के लिए मटेरियल आने में काफी देरी हुई जिसकी वजह से काम में बाधा पहुंची है फिर भी सितंबर  से पहले सभी सिविल वर्क पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है निर्देश के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में यहां भी विमानों का कमर्शियल उड़ान शुरू हो जा सकती है

Related Articles

Back to top button