Otherstates

भाजपा मंडल की कार्यसमिति प्रशिक्षण बैठक संपन्न

मोहन प्रसाद यादव  की रिपोर्ट

अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अनूपपुर कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी,अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंडल प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह, रामनारायण उर्मलिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष गंगा सिंह, महिला मोर्चा जिला महामंत्री ज्योति शर्मा,स्वयंसेवी प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक रश्मि खरे, जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी आदि मंचासीन रहे। बैठक का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।

वक्ताओं ने दिया उद्बोधन

स्वागत भाषण एव सेवा ही संगठन ब्रत्त 2 का मंडल अध्यक्ष फुक्कू सोनी द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में संगठन की आगामी गतिविधियों की योजनाओं पर चर्चा करते हुए पार्टी के युवा नेता एवं मंडल प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह ने कहा कि कोरोना कॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक आयोजित की जा रही थी हम सब कार्यकर्ता एक दूसरे से वर्चुअल रूप से जुड़े रहे और लगातार कोरोना काल में लोगों की मदद करते रहे निश्चित तौर पर भाजपा का कार्यकर्ता दृढ़ संकल्प एवं सेवा भाव से काम करने वाला है। मुख्य वक्ता पूर्व नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि स्वावलंबी मंडल सक्षम नगर केंद्र एवं सक्रिय पोलिंग होना चाहिए यदि हमारा बूथ मजबूत है तो चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है इसलिए हमें बूथ पर काम करना चाहिए एवं सभी को स्वावलंबी बनना चाहिए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने-अपने पोलिंग की बैठकों में जाएं एवं संगठन को मजबूत करें।

कोरोना कॉल में असमय मृत्यु हुए लोगों को दिए श्रद्धांजलि

भाजपा ग्रामीण मंडल परिवार के द्वारा कोरोना कॉल के दौरान असमय हुए कार्यकर्ताओं के परिवार वालों के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया एवं अंत में मंडल प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया गया।

यह रहे उपस्थित

अनूपपुर ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता प्रभाकर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, लालमणि,सुभाष मिश्रा,अरविंद मिश्रा, राज किशोर तिवारी, ममता सोनी, आशा टावरी, रीना यादव, संदीप पुरी, राजेश मिश्रा, ओम प्रकाश दहिया, संदीप मिश्रा, बृज कांत तिवारी, बद्री सिंह, नीरज गुप्ता, मोहन यादव, भूपेंद्र पटेल, सियालाल कोल,अनिल रौतेल,अनिल मिश्रा,रामनारायण सोनी, धीरेंद्र दुबे, धनंजय सिंह, सुनील यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button