Otherstates

बिहटा में सोन नदी में डूबने से मजदूर की मौत

पवन कुमार की रिपोर्ट
पटना
  बिहटा में सोन नदी में  डूबने से मजदूर की मौत,परिजनों में मचा कोहराम।
बालू की छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस देखकर भागने के क्रम में घटी घटना।
बिहटा- सोन नदी में खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से बालू माफियाओं पर  छापेमारी के दौरान भागने के क्रम में एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई।मृतक मजदूर की पहचान बिहटा के आनंदपुर के बिंद टोली निवासी स्व रामपूजन महतो के 40 वर्षिय पुत्र तेजन महतो के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।पत्नी एवं 5 बच्चों के रोरो के बुरा हाल है।
घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर को तेजन महतो  का भैस भुला गया था जो सोन किनारे तरफ खोजने के लिए निकाला हुआ था।इस क्रम में भारी पुलिस बल देखकर भागने लगा इसी क्रम में अमनाबाद बिंद टोली के पास सोन नदी में डूब गया।

Related Articles

Back to top button