Otherstates

किसान विरोधी भूपेश सरकार के विरुद्ध कसडोल विधानसभा में हुवा विशाल धरना प्रदर्शन

रेशम वर्मा कि रिपोर्ट 

कसडोल-आज पूरे प्रदेश में बीजेपी ने खाद बीज की कमी को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । बीजेपी ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में 36 झूठे वादे के साथ सत्ता में आते ही कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को चारागाह बना लिया है। कांग्रेसियों की लूट खसोट से आम जनता एवं अधिकारी कर्मचारी इनके मात्र ढाई साल के शासनकाल में परेशान हो गई है। इनके शासन में न तो किसानों के लिए खाद बीज है और न ही धान खरीदी के लिए बारदाना उपलब्ध रहता है। भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले कसडोल में आयोजित विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कसडोल क्षेत्र के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने उक्त बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि किसानों के साथ वादा खिलाफी एवं विश्वासघात करने वाली सरकार दुबारा सत्ता में नहीं लौटती । हमारी सरकार ने भी कुछ व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते दो साल की बोनस की राशि किसानों को नहीं दे पाई जिससे आक्रोश में किसानों ने सत्ता परिवर्तन तो कर दिया , लेकिन छत्तीसगढ़ की बदहाल व्यवस्था के चलते किसान ही नहीं ,युवा , महिला , बुजुर्ग सब के सब परेशान हैं । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सहकारी समितियों में आज खाद की किल्लत है जबकि व्यापारियों के गोदामों में खाद भरा हुआ है , किसानों को अधिक दर में खाद व्यापारियों से खरीदना पड़ रहा है । सरकार जान बूझकर खाद की कालाबाजारी को बढ़ावा दे रही है । रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह के काफिले पर हुए हमले का ज़िक्र करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रदेश में सत्ता पक्ष का विधायक ही सुरक्षित नहीं है उस प्रदेश की आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

गौरीशंकर अग्रवाल ने सन 2000 से 2003 के बीच अजीत जोगी सरकार के धान खरीदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस समय सरकार किसानों के धान को पानी में डुबाकर खरीदी करती थी तो किसानों ने सरकार को ही पानी में डूबा दिया । कसडोल क्षेत्र के बलार जलाशय को किसी भी नदी से जोड़ने प्रारंभ किए गए सर्वेक्षण कार्य को सरकार बदलते ही बन्द होने पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनहित के मुद्दे पर भी ओछी राजनीति करना गलत है । प्रदेश में चल रहे रेत के गोरख – धन्धे को मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायकों द्वारा रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी इस धंधे में संलिप्त है । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए हनुमान की उपाधि देते हुए आने वाले समय में भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का आग्रह किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर खाद की कृत्रिम किल्लत उत्त्पन्न कर अपने चहेते व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है । उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब सहकारी समितियों में खाद नहीं उपलब्ध हो रहा है तो व्यापारियों खाद कैसे मिल रहा है ।गांव गांव गली गली में अवैध शराब का ज़िक्र करते हुए कहा कि पूर्ण शराब बन्दी के वादा करके सत्ता हथियाने वाली सरकार ऑन लाईन शराब बिक्री कर युवाओं को नशे की आग में झोंक रही है ।अंत में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को लक्ष्मण बनकर भूपेश बघेल रूपी रावण राज को उखाड़ फेंकने का आव्हान किया ।कार्यक्रम को पलारी (दक्षिण) के मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र साहू , सरपंच संघ के अध्यक्ष अमित वर्मा ,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ अजय राव , विपिन बिहारी वर्मा , अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा महेश्वर , किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी , प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्याम बाई साहू, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुलोचना यादव , आदि सहित अनेक नेताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।

Related Articles

Back to top button