भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा किया गया जंगी प्रदर्शन

निखिल कश्यप की रिपोर्ट
जांजगीर चापा पामगढ -भूपेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा विधानसभा स्तरीय जंगी प्रदर्शन पामगढ़ मुख्यालय में किया गया, ज्ञात हो कि भूपेश की कांग्रेस सरकार हाथ में गंगाजल लेकर घोषणा पत्र में घोषणा किए थे कि प्रदेश में संपूर्ण शराबबंदी किया जाएगा, 25सौ क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदारी की जाएगी पिछले 2 साल की बोनस का भी भुगतान करेंगे इत्यादि घोषणा किए थे लेकिन सरकार में आते ही भूपेश की सरकार अपने किए गए घोषणापत्र में किसी भी वादा को आज तक पूरा नहीं कर पाई है, आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नीतियों के वजह से छत्तीसगढ़ के अन्नदाता आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं,किसानों के खेतों की रकबा भूपेश सरकार और प्रशासनिक लालफीताशाही अधिकारियों के द्वाराकिसानों के रकबा को कम कर दिया गया ,जिससे किसान अत्यधिक पीड़ा में है,दुखी है। धान खरीदी केंद्रों में बोरा उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान निजी व्यवसायियों से धान की बोरा खरीदने के लिए मजबूर हुए जिससे उन्हें अत्यधिक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा, ऐसे किसान विरोधी प्रदेश की सरकार के खिलाफ पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसान पामगढ़ के मुख्यालय में आज उपस्थित होकर भूपेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कियेसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े ने कहा,कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 2रुपए में गोबर खरीद कर गुणवत्ता हीन वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर उल्टे आम जनता को किसान को 10रुपए में मुनाफा के साथ बेच रही है जो प्रदेश की जनता को सीधा सीधा ठगना हुआ। शिवरीनारायण मंडल के अध्यक्ष संजीव बंजारे ने भी भूपेश सरकार को चेताया और किसानों को लेकर किए गए वादों को निभाने के लिए ललकारा,,, वही मूलमुला मंडल के अध्यक्ष उदालीक साहू ने अपने उद्बोधन में कहा भूपेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को ठग रही है,, भाजपा प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य मंजू लता टंडन ने भूपेश सरकार को किसानों के रकबा चोर की संज्ञा दी, सभा को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया जिनमें जनपद सभापति मिथिलेश साव जी जिला पंचायत सदस्य के ऊर्जावान नेता प्रदीप पाटीले ,शेष शंकर तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोषी सिंह,सुखराम मधुकर जगतपाल सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा जिला जांजगीर चांपा के ऊर्जावान और प्रखर वक्ता संतोष लहरे जी ने संबोधित किया। इस बीच क्षेत्रीय विधायक इंदु बंजारे के गृह ग्राम भिलौनी के दो ऊर्जावान साथी अकलेश नारंग व थिरमन नारंग,कमला देवी पाटले ,अंबेश जांगड़े ,संतोष लहरे,संजीव बंजारे उदालिक साहू व सभी कार्यकर्ताओं के मध्य भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वही अकलेश नारंग जो बीपीएड के छात्र हैं,जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट हुए जिनको पूरे मंच की ओर से डायरी व पेन,प्रदान कर सम्मानित किया गया।वहीं अंतिम वक्ता के रूप में पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कमला देवी पाटले ने संबोधित किया और अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार लबरा, दोगला और चोर के विशेषताओं से नवाजा,उक्त जंगी कार्यक्रम में विधानसभा पामगढ़ के जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता हमारे किसान अन्नदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ नेता और प्रखर वक्ता गुलाब चंदेल ने किया आभार प्रदर्शन शिवरीनारायण के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में पुष्कर दिनकर श्याम चरण कुर्रे ,मनोज घोष, सत्येंद्र क्षत्रिय, ब्यास वर्मा महामंत्री मंडल पामगढ़ , , विलायत खान, सुरेंद्र कश्यप ,सविता तिवारी, बसंती भारती ,गायत्री अनंत, संगीता, रामचरण अनंत ,अशोक साहू ,जगत,, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद कश्यप उदय देवांगन, रामलाल कश्यप, कैलाश कुर्रे विवेक जोगी सौरभ तिवारी तुला राम साहू राम कीर्तन कश्यप किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।