Otherstates
CRPF ने मनाया 83 वे स्थापना दिवस, पुलिस महानिरीक्षक ने 65 बटालियन में शहीदों को किया श्रद्धांजलि अर्पित

हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83 वे स्थापना दिवस के अवसर पर 65 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तुलसी बाराडेरा कैंप रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर विजय कुमार सिंह कमांडेंट 65 बटालियन ने मुख्य अतिथि श्री प्रकाश डी (आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल छत्तीसगढ़ सेक्टर पारगमन शिविर 65 बटालियन में स्थित शहीद स्मारक पर स्वागत किया ।
महा निरीक्षक द्वारा पारगमन शिविर स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवार जनों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को इस दिन के महत्वता के संबंध में तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौरवपूर्ण इतिहास के संबंध में अवगत कराया इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कोविड-19 महामारी के दौरान मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त अपनी जान की परवाह किए बिना पीड़ितों को समुचित इलाज करने हेतु मेडल / प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान लोकतंत्र को कायम रखने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कार्मिकों को भी मेडल / प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट श्री विजय कुमार सिंह द्वारा श्री साकेत सिंह भा. पु. से. पुलिस उप महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर, श्री संजय कुमार सिंह उप महानिरीक्षक रेंज रायपुर, श्री राजकुमार पुलिस उप महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर के इस वाहिनी में पधारने पर हार्दिक आभार व्यक्त करने के साथ धन्यवाद प्रकट किया ।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस के अवसर पर महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।