Otherstates

Mega Plantation Drive-2021 के तहत CRPF 65 के कमांडेंट ने किया पौधरोपण

हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर । आज सीआरपीएफ 65 बटालियन तुलसी, बाराडेरा द्वारा Mega Plantation Drive-2021 के तहत रायपुर के विभिन्न स्थानों पर वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न कराया गया ।
कमांडेंट द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, जवानों, तथा स्थानीय लोगों (जवानों के परिवार के सदस्यों) को वृक्ष रोपण के महत्व के बारे में भी अवगत कराया गया ।
हम अपने आसपास जितने अधिक पेड़ – पौधे लगाएंगे हमें उतना ही स्वच्छ वातावरण एवं प्राणदायक ऑक्सीजन प्राप्त होगी तथा वृक्षारोपण अभियान पूरे वर्ष भर चलना चाहिए क्योंकि इस अभियान को हासिये में नहीं रखा जा सकता और साथ ही साथ पेड़ – पौधों की तब तक देखभाल की जाए जब तक अपना पूर्ण रूप नहीं ले लेते ।
इस अवसर पर बटालियन मुख्यालय के नजदीक धनसुली गांव में जवानों के परिवार के सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया । इस दौरान रायपुर स्थित विभिन्न स्थानों पर लगभग 700 पौधे लगाए गए ।

Related Articles

Back to top button