टोक्यो ओलंपिक 2020 ओलंपिक में भारत की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीत कर किया भारत का नाम रोशन

शेखर की रिपोर्ट
शुरू हुई टोक्यो 2020 ओलंपिक की शुरुआती दौर में भारत के लिए आज का दिन बहुत ही खुशनुमा दिन रहा। आपको बताते जाए कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतकर भारत की मीराबाई चानू ने देश के लिए पहला मेडल जीता मीराबाई चानू ने वेट लिफ्टिंग से 49 किलोग्राम भारत वर्ग इवेंट में सिल्वर
मेडल जीता उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 110 किलोग्राम का भार उठाने के बाद दूसरे प्रयास में 115 किलोग्राम का भार उठाकर देश के लिए सिल्वर मेडल जीता वह इस जीत के साथ भारत के झोली में पहला सिल्वर मेडल डाला जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने गोल्ड जीतने की कोशिश की थी तो उन्होंने कहा मैंने गोल्ड मेडल जीतने की पूरी कोशिश की थी लेकिन मैं गोल्ड नहीं जीत पाई लेकिन मैंने सच में कोशिश की थी जब मैंने दूसरे लिफ्ट की तो मैं समझ गई थी कि मैं अपने साथ एक पदक लाऊंगी वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है उन्होंने बधाई संदेश में कहा कि इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती है पीएम मोदी ने कहा कि भारत उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है और उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनकी इस सफलता पर खुशी जाहिर की है