सात दिनों में सभी निजी अस्पताल फायर एनओसी के लिए करें आवेदन

शेखर की रिपोर्ट
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने जिले के सभी निजी अस्पताल संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक, डा. एन पी सिंह, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी उपस्थित थे। बैठक में फायर एनओसी को लेकर चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने सभी निजी अस्पतालों को सात दिनों के अंदर फायर एनओसी को लेकर आवेदन करने को कहा। ऐसा नहीं करने वाले अस्पताल संचालकों के विरूद्ध नियम के तहत विभाग कार्रवाई करेगा। मौके पर उपस्थित अग्निशमन पदाधिकारी श् सुरेंद्र कुमार, आर के तिवारी ने फायर एनओसी को लेकर आन लाइन पूरी प्रक्रिया से निजी अस्पताल संचालकों को अवगत करवाया। फायर एनओसी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, जो काफी सरल और सहज है। इस दौरान कौन – कौन से दस्तावेज आवश्यक है, उसके संबंध में विस्तार से बताया। कहा कि यह कार्य काफी आवश्यक है इसलिए इसमें गंभीरता बरतें।
बैठक में सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक ने संभावित थर्ड वेब को लेकर निजी अस्पतालों को भी अपने स्तर से जरूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्हें आइसीयू बेड की संख्या बढ़ाने, पयोडेट्रिक वार्ड बनाने आदि की बात कहीं। वहीं, बायो मेडिकल वेस्ट एवं अस्पतालों से निकलने वाले गंदें पानी के निस्तारण को लेकर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।