Sports

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कोविड-19 के पाजिटिव मामले के चलते निलंबित

नई दिल्ली,  वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को बारबाडोस में दूसरा वनडे मैच कोविड-19 के पाजिटिव मामले के चलते निलंबित कर दिया गया। इस मामले की पुष्टि पहली गेंद फेंके जाने से ठीक कुछ मिनट पहले हुई।

टॉस होने के बाद खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों को इस मामले के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चली गई। मैच को उसी समय निलंबित कर दिया गया और माना जा रहा है कि सभी खिलाड़ियों को बायो-बबल के अंदर ही आइसोलेशन में रखा गया है।

मैच निलंबित होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलेक्स कैरी ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने वेस एगर की जगह तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को वनडे पदार्पण का मौका दिया, जिन्हें चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे नियमित कप्तान आरोन फिंच ने टास के बाद पदार्पण कैप सौंपी थी।

Related Articles

Back to top button