Otherstates

घर घर पहुँच रहें है स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता

जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट 

बलौदाबाजार-जिलें में 19 जुलाई से हाथी पाव,  फाइलेरिया रोग के रोकथाम हेतु सामूहिक दवा सेवन गतिविधि जारी है, जो कि 24 जुलाई तक चलेगा। जिलें में 4 दिनों में कुल 10 लाख 61 हजार 178 लोगों द्वारा दवाई का सेवन किया जा चुका है। इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि 19 से 21जुलाई तक फाइलेरिया दवा सेवन गतिविधि में फ़ाइलेरिया हेतु लक्षित वर्ग को डीईसी एवं कृमि नाशक गोली एल्बेंडाजोल दी जा रही है। कुल 6 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 19 जुलाई को बूथ का आयोजन हुआ था जबकि 20 से 22 जुलाई तक टीमों द्वारा गृह भ्रमण कर दवा का सेवन करवाया जा रहा है। 23 और 24 जुलाई को माप अप राउंड द्वारा छूटे हुए लोगों तक पहुंचा जाएगा। इसके लिए जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से 2 हजार 807 टीम दवा सेवन गतिविधि हेतु बनाये गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी ने जानकारी देतें हुए बताया किविकासखंड बलौदाबाजार में 2 लाख 6 हजार,कसडोल 2 लाख 25 हजार, बिलाईगढ़ 1लाख 90 हजार,पलारी1 लाख 90 हजार,सिमगा 1 लाख 40 एवं भाटापारा में 1 लाख 7 हजार लोगों ने दवाई का सेवन कर लिया है। उन्होंने आगें बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के द्वारा होता है जो कि गंदे पानी में पनपता है,अतः बचाव के लिए इन मच्छरों को न पनपने दिया जाए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। डॉ प्रेमी ने बताया कि गत वर्ष जिले में लिम्फेटिक फाइलेरिया के 291एवं हाइड्रोसिल के 236 प्रकरण मिले है। यह दवा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती महिलाओं, अति वृद्ध एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को नहीं दी जानी है।सीएमएचओ और नोडलअधिकारी ने जिलें आमजनों से अपील की है की वह अनिवार्य रूप से दवाईयों का सेवन अवश्य करें।यदि किसी व्यक्ति को दवाई नही मिल पाती है तो वह अपनें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निःशुल्क दवाई प्राप्त कर सकतें है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button