Entertainment

हनुमान’ निर्भय वाधवा को बेचनी पड़ी अपनी बाइक

इंडस्ट्री से कई लोगों के बेरोजगार होने और आर्थिक तंगी का सामना करने की खबरें आईं। अब खबर है कि टीवी के ‘हनुमान’ निर्भय वाधवा (Nirbhay Wadhwa) पिछले करीब 1.5 साल से बेरोजगार थे। लॉकडाउन के दौरान कोई काम नहीं होने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था।  

काफी बुरे है हालात 
टीवी एक्टर निर्भय वाधवा के हालात इतने खराब थे कि उन्हें अपनी पसंद की बाइक तक बेचनी पड़ी और इससे ही उन्हें खर्च चलाना पड़ा। अपने हालातों के बारें में खुलकर बात करते हुए एक्टर ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि लगभग डेढ़ साल तक घर पर बैठे रहने से चीजें बदतर हो गईं। इस तालाबंदी के कारण मेरी सारी बचत खत्म हो गई। कुछ काम नहीं था। लाइव शो भी नहीं हो रहे थे। कुछ पेमेंट बाकी था, वो भी नहीं मिला।

निर्भय वाधवा ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैं एडवेंचर का शौकीन हूं। इसलिए मेरे पास एक सुपर बाइक थी। लेकिन मजबूरी में उसे बेचना पड़ा। वो बाइक जयपुर में मेरे गृहनगर में थी, खर्च चलाने के लिए उन्होंने बाइक को बेचने का बड़ा फैसला लिया। मेरे लिए बाइक बेचना आसान नहीं था, क्योंकि यह बहुत महंगी बाइक थी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button