नेटफ्लिक्स पर मनोज बाजेपयी फिर से मचाएंगे धमाल, रिलीज़ हुआ रे का ट्रेलर

अमेज़न प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन 2 के बाद मनोज बाजपेयी अब नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी सीरीज़ रे में नज़र आएंगे, जो भारतीय सिनेमा के लीजेंडरी फ़िल्ममेकर सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित है, जिसमें चार अलग-अलग कहानियां को चार निर्देशकों ने निर्देशित किया है। इसकी एक कहानी में मनोज बाजपेयी ग़ज़ल गायक के किरदार में दिखेंगे।
रे में हिंदी सिनेमा के कई बेहद उम्दा कलाकार नज़र आएंगे। मंगलवार को इसका ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने रिलीज़ कर दिया। ट्रेलर में चारों कहानियों की झलक दिखायी गयी है और प्रमुख किरदारों से परिचित करवाया गया है।मनोज बाजपेयी के अलावा केके मेनन, अली फ़ज़ल और हर्षवर्धन कपूर चार अलग-अलग कहानियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
मनोज की कहानी का शीर्षक हंगामा है क्यों बरपा, केके मेनन की कहानी का शीर्षक बहरूपिया, अली फ़ज़ल की कहानी का फॉरगेट मी नॉट और हर्षवर्धन की कहानी का टाइटल स्पॉटलाइट है। इन सभी कहानियों को श्रीजीत मुखर्जी, अभिषेक चौबे और वासन बाला ने निर्देशित किया है। 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रे रिलीज़ होगी, जो एंथोलॉजी फ़िल्म है।
अली फ़ज़ल एक बिज़नेमैन के किरदार में दिख रहे हैं। हर्षवर्धन एक फ़िल्म एक्टर के रोल में हैं। हर्ष इससे पहले अपने डैड अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की फ़िल्म एक वर्सेज़ एक में नज़र आ चुके हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया था और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। केके मेनन कम्य्पूटर फर्म के कर्मचारी के किरदार में हैं। केके डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज़ स्पेशल ऑप्स में लीड रोल निभा चुके हैं। इनके अलावा गजराज राव, बिदिता बाग, श्वेता बसु प्रसाद, राधिका मदान, आनंदिता बोस, रघुबीर यादव, मनोज पाहवा, चंदन रॉय सान्याल भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
श्रीजीत मुखर्जी ने फॉरगेट मी नॉट और बहरूपिया का निर्देशन किया है, जबकि हंगामा है क्यों बरपा का निर्देशन अभिषेक चौबे का है। वहीं, स्पॉटलाइट के निर्देशक वासन बाला हैं। नेटफ्लिक्स पर इससे पहले लस्ट स्टोरीज़, घोस्ट स्टोरीज़, पिता कथालू और अजीब दास्तांस आ चुकी हैं।