माही विज के भाई का कोरोना संक्रमण से निधन

मुंबई। हाल ही में एक्ट्रेस माही विज के छोटे भाई का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। माही विज ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए मदद की गुहार लगाई थी। माही विज को सोनू सूद ने मदद पहुंचा दी थी लेकिन इसके बाद भी उनके भाई को बचाया नहीं जा सका।
माही विज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनू सूद के ट्वीट का स्कीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे भाई को हॉस्पिटल में बेड दिलवाने में मदद करने के लिए थैंक्यू सोनू सूद। ऐसे वक्त में, जब मुझमें हिम्मत नहीं थी तब आपने मुझे हिम्मत और उम्मीद दी। मैं उम्मीद करती थी कि भाई ठीक होकर घर वापस लौट आएगा पर कहीं न कहीं आपको सच मालूम था। मैं आपकी ताकत और आपके इतने अच्छे दिल की शुक्रगुजार हूं।’
माही विज ने आगे लिखा, ‘आप वाकई लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हो। आपकी हिम्मत और पॉजिटिविटी के लिए भी शुक्रगुजार हूं जो आप उन लाखों लोगों को दे रहे हो, जो मदद के इंतजार में हैं।’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने कॉमेडियन भारती सिंह और दो निर्देशकों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि भारती रोज उनके भाई का हाल पूछती थीं और वीडियोज के जरिए पॉजिटिव रहने के लिए मोटिवेट करती थीं।
माही ने पोस्ट में सोनू सूद का जो ट्वीट शेयर किया है उसमें उन्होंने लिखा था, ‘एक 25 साल का लड़का, जिसे हम बचाने की कोशिश कर रहे थे, वह आज कोविड से जंग हार गया। इतने दिनों से यह जानते हुए भी कि उसके बचने के चांस बहुत कम हैं, मैं फिर भी एक उम्मीद लिए रोजाना डॉक्टर से बात करता था। कभी हिम्मत ही नहीं हुई कि उसके परिवार को सच बता पाऊं।’
इसके पहले माही विज ने भाई की तस्वीर शेयर कर नोट में लिखा था, ‘मैंने तुम्हे खोया नहीं बल्कि पाया है भाई। तुम मेरी ताकत हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं भाई और हमेशा करती रहूंगी। काश मैं कुछ दिन रिवाइंड करके तुम्हें कसकर गले लगा सकती और कभी जाने नहीं देती। हम तुमसे बहुत प्यार करते थे पर शायद भगवान को उससे भी ज्यादा प्यार था। तुम हमेशा मेरे हीरो रहोगे।’
माही विज की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और यूजर्स उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। बता दें, माही विज के भाई का निधन 1 जून को हुआ था।