खुद को नहीं रोक पाई सोनम कपूर

मुंबई. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने पति के साथ तस्वीरें और वीडियोज साझा करती हैं। उन्होंने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली थी। सोनम और आनंद की शादी को 8 मई 2021 को 3 साल पूरे हो चुके हैं। अब आनंद ने एनिवर्सरी के 20 दिन बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही हैं। आनंद ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी मैरिज एनिवर्सरी के दिन फोटो पोस्ट नहीं कर पाए थे इसलिए अब कर रहे हैं। खास बात है कि सोनम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और ऐसी बात कह दी कि वो चर्चा में आ गई हैं।
आनंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक या दो नहीं तीन तस्वीरें साझा की हैं। तीनों ही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। वहीं सोनम के मजेदार कमेंट ने तो इस पोस्ट को चर्चा का विषय बना दिया है।
सोनम ने इस पोस्ट पर कमेंट में लिखा, ‘लव यू… लव यू… अब सोने आ जाओ।’ आनंद के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और उससे भी ज्यादा सोनम का यह कमेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है।
सोनम और आनंद की यह वर्चुअल बातचीत कुछ लोगों को क्यूट लगी है तो वहीं, कुछ दोनों की चुटकी भी ले रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह सिर्फ एक दिखावा है तो वहीं कुछ ने तो उन्हें परिवार बढ़ाने की सलाह तक दे डाली। साथ ही एक यूजर ने तो लिख भी दिया कि लगता है सोनम जल्द ही ‘गुड न्यूज’ देने वाली हैं।
सोनम के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नज़र आई थीं। सोनम कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘सांवरिया’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद ‘दिल्ली-6’, ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया।