Entertainment

सनी लियोनी के पड़ोसी बने अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के भी घर खरीदने की खबर सामने आई थी वहीं अब बिग बी भी उनके पड़ोसी बन गए हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 31 करोड़ रुपये का एक डुप्लेक्स खरीदा है। Zapkey.com के दस्तावेजों के मुताबिक 5184 वर्गफुट के इस घर के बिग बी मालिक बन गए हैं। अमिताभ बच्चन ने ये डुप्लेक्स क्रिस्टल ग्रुप के ‘अटलांटिस प्रोजक्ट’ में खरीदा है।

बता दें कि क्रिस्टल ग्रुप टीयर-2 लेवल का बिल्डर है।बिग बी ने दिसंबर 2020 में ये प्रॉपर्टी खरीदी थी लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2021 में कराया। बिग बी ने इस पर 62 लाख रुपये का स्टांप शुल्क भी दिया। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्टांप शुल्क में छूट दी थी और इसका फायदा अमिताभ बच्चन को मिला है।

दरअसल 26 अगस्त 2020 को महाराष्ट्र सरकार ने घरों पर स्टांप शुल्क को 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी करने का फैसला किया था ताकि रियल एस्टेट को सपोर्ट मिल सके। ये छूट 31 दिसंबर 2020 तक दी गई थी।1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक इसे बढ़ाकर फिर 3 फीसदी कर दिया गया था। हालांकि बाद में सरकार ने फैसला किया कि 31 मार्च के बाद भी स्टांप शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा।

बात करें बिग बी के नए आशियाने की तो उन्हें एक दो नहीं बल्कि 6 कार पार्किंग मिली है। 28 मंजिला इस इमारत में ये डुप्लेक्स फ्लैट 27वीं मंजिल पर है। बता दें कि Zapkey.com के को- फाउंडर संदीप रेड्डी ने बताया कि महामारी के दौरान लग्जरी अपार्टमेंट्स की बिक्री बढ़ गई है। ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स , बिजनेसमैन और प्रोफेशनल्स फ्लैट खरीद रहे हैं। 

अब अमिताभ बच्चन इस डुप्लेक्स के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के पड़ोसी बन गए हैं। सनी ने 28 मार्च को 16 करोड़ रुपये का एक फ्लैट खरीदा। ये प्रॉपर्टी सनी ने अपने असली नाम यानी करण जीत कौर वोहरा के नाम से खरीदी है। वहीं इस संपत्ती के लिए सनी ने 48 लाख रुपये का स्टांप शुल्क भी अदा किया। सनी लियोनी का ये नया आशियाना अंधेरी वेस्ट के अटलांटिस नाम की बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित है। इस 5BHK अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 3,967 वर्गमीटर है। इस अपार्टमेंट में तीन कार पार्किंग स्लॉट हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button