जोया नासिर ने देश के खातिर तोड़ा रिश्ता

नई दिल्ली. पाकिस्तानी टीवी अभिनेत्री जोया नासिर का कहना है कि क्रिश्चियन बेट्जमैन (उनके मंगेतर) ने ट्वीट कर इस्राइल और फिलिस्तीन विवाद में पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए उसे थर्ड वर्ल्ड कंट्री करारा दिया था। बस यहीं बात जोया को नागवार गुजरी और उन्हेंने क्रिश्चियन से सारे संबंध तोड़ने का एलान कर दिया।
दरअसल, क्रिश्चियन एक जर्मन व्लॉगर हैं। इन दिनों उनकी एक पोस्ट पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने उस पोस्ट में लिखा कि इस वक्त दुआ करने से कुछ नहीं होगा। क्रिश्चियन ने फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाने वाले पाकिस्तानियों पर भी सवाल उठाए हैं। क्रिश्चियन ने कहा कि, ‘दूसरों के लिए बुरा महसूस करना बंद करो जब आप लोग अपने ही देश को बर्बाद करने में लगे हो। जब अपने समाज और लोगों की ही मदद नहीं कर पा रहे हो तो दूसरों का स्टैंड क्यों ले रहे हो।’
इसके बाद जोया ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘वो और क्रिश्चियन अब साथ नहीं हैं। उन्होंने सगाई तोड़ दी है। क्रिश्चियन का मेरे कल्चर, मेरे देश और मेरे लोगों के प्रति जो अचानक से बदलाव हुआ है और उन्होंने मेरे धर्म की ओर जो असंवेदनशीलता दिखाई है उस चीज ने मुझे ये मुश्किल फैसला लेने पर मजबूर किया है।’
जोया आगे लिखती हैं, ‘कुछ धार्मिक और सामाजिक सीमाएं होती हैं जिन्हें पार नहीं किया जा सकता है। इसलिए मैंने अलग होने का फैसला किया। विनम्रता, सहिष्णुता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान ऐसे गुण हैं जिनका हमें हमेशा पालन करना चाहिए।’ इसके आगे जोया लिखती हैं, ‘मैं अपने अल्लाह से दुआ करूंगी कि वो मुझे दुनिया में चल रही भावनात्मक तबाही से निपटने की शक्ति दे।’