आरोग्य सेतू ऐप पर कैसे और किन्हें मिलेगा ‘ब्लू टिक’

Aarogya Setu ऐप पर अब नया ‘ब्लू टिक’ फीचर पेश किया है। आरोग्य सेतू ऐप पर दिया यह ब्लू टिक फीचर आपके वैक्सीनेशन स्टेटस को दिखाएगा। अब वैक्सीनेशन स्टेटेस आपको आरोग्य सेतू ऐप पर अपडेट किया जाएगा। आरोग्य सेतू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। आरोग्य सेतू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है आप वैक्सीन लगवाएं और डबल ब्लू टिक और ब्लू शील्ड पाएं।
जहां तक ‘ब्लू टिक’ की बात है तो यह आरोग्य सेतू ऐप में रजिस्टर्ड लोगों के नाम के आगे दिखाई देगा, जिन्होंने वैक्सीन लगा ली है। आरोग्य सेतू ऐप में यूज़र्स फ़ोन नंबर के ज़रिए लॉगइन कर सकते हैं। इसके साथ ही यूज़र्स वैक्सीन के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एक फ़ोन नंबर से अधिकतम चार लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आरोग्य सेतू ऐप को कोरोना की पहली लहर के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को ट्रैक करने के लिए डेवलप किया था। इसके साथ ही इस ऐप की मदद से यूजर्स कोविड 19 के ज़्यादा संक्रमण वाले क्षेत्र में जाने से भी बचाता है। लॉन्च के बाद से इस ऐप में कई सारे अपडेट शामिल किए गए हैं। आरोग्य सेतू ऐप की मदद से यूजर्स कोरोना की वैक्सीन के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आरोग्य सेतू ऐप के सबसे हाइलाइटेड फ़ीचर की बात करें तो यह वैक्सीन अवैलबिलिटी अलर्ट है। भारत में इन दिनों 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो गया है। इसके लिए सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है। ऐसे में कई सेंटर पर लिमिटेड स्लॉट के चलते लोगों को वैक्सीन के लिए स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। आरोग्य सेतू के लेटेस्ट अपडेट में यूज़र्स को वैक्सीन उपलब्ध होने पर अलर्ट मिलेगा।