माही विज ने छोड़े गोद लिए बच्चे!

मुंबई। जय भानुशाली और माही विज फेमस जोड़ी होने के साथ-साथ तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं. जय और माही ने साल 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था और साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया.
अब सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि बेटी तारा के जन्म के बाद जय और माही ने गोद लिए बच्चों को छोड़ दिया है. फैंस ने गोद लिए बच्चों को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया. इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए अब माही ने चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में माही विज
ने कई बड़े सवालों से पर्दा उठाया है.
राजवीर और खुशी के बारे में बात करते हुए माही विज (Mahhi Vij) ने कहा, हमने राजवीर और खुशी को गोद नहीं लिया है. उनके माता-पिता हैं. पिता अभी भी हमारे साथ काम कर रहे हैं. उनकी एक मां हैं. जब से वो पैदा हुए हैं हमारे साथ ही रहे थे. वे मुझे मम्मी और जय को पापा कहते हैं. हम सब एक साथ एक खुशहाल परिवार की तरह रहते है. कानूनी रूप से गोद लेने जैसा कुछ नहीं है. मैं नहीं जानती कि यह बात कहां से आई है’.
बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि, ‘दोनों बच्चे होमटाउन गए हुए हैं, क्योंकि उनके दादा जी का मानना था कि इस कोरोना काल में उनके लिए होमटाउन में रहना सुरक्षित है. अब सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि जय और माही ने अपनी बेटी के जन्म के बाद गोद लिए बच्चों को छोड़ दिया’.
इंटरव्यू के बाद माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन खबरों की निंदा की थी. उन्होंने लिखा, ‘आपमें से बहुत से लोग पूछ रहे हैं, बहुत से लोग कुछ मान भी रहे हैं और कुछ लोग लिख भी रहे हैं, जो सरासर गलत है
तारा ने एक आशीर्वाद की तरह हमारी जिंदगी में एंट्री ली है. लेकिन, इससे खुशी और राजवीर के लिए हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं. खुशी के आने के बाद हम माता-पिता बने. लेकिन, उस पर पहला अधिकार उसके माता-पिता का है और हम यह बात जानते हैं.’