Entertainment

आमना शरीफ ने बिखेरा अपना जादू

नई दिल्ली : ही में आमना ने ग्रीन कलर के लिबास में सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें डाली हैं जिनमें वे बहुत सुंदर नजर आ रही हैं। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। नकारात्मक किरदार निभाने वाली आमना इन तस्वीरों में किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं। 

आमना शरीफ ने इन तस्वीरों में ग्रीन कलर का डिजाइनर आउटफिट पहना हुआ है। यह एक नेट का फुल स्लीव्स ब्लाउज है, जिसका गला गहरा है और इस पर लेस का खूबसूरत काम किया हुआ है। इसके साथ ही नीचे प्लेन कलर का मेचिंग फिशकट स्कर्ट पहना हुआ है। 

आमना के बाल इन तस्वीरों में बहुत अच्छे लग रहे हैं। उनके बालों की स्ट्रेटनिंग की हुई है। ब्लाउज में लेस का उपयोग होने से इस ड्रेस का लुक हैवी लग रहा है। दुल्हन की बहन और दोस्त संगीत या विवाह समारोह में ऐसा ड्रेस पहन सकती हैं, यह मौके के हिसाब से बहुत अच्छा लगेगा। 

आमना ने ड्रेस के साथ किसी भी तरह की जूलरी नहीं पहनी है। हालांकि आजकल ट्रेंड है कि हैवी ब्लाउज के साथ नेकपीस न पहनते हुए सिर्फ इयररिंग्स पहने जाते हैं लेकिन आमना ने कानों में भी कुछ नहीं पहना है। आमना ने बालों को पीछे की ओर किया हुआ है। आमना का मेकअप भी बहुत अच्छा लग रहा है। 

आमना का ड्रेस बहुत ही आकर्षक है और इसका पूरा श्रेय मनीषी के प्रेम्या को जाता है। प्रेम्या द्वारा ही इस खास ड्रेस को डिजाइन किया गया है। आमना ड्रेस में एक से बढ़कर एक पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं। कोमोलिका के किरदार में भी आमना का फैशन सेंस काबिल-ए-तारीफ हुआ करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button