श्वेता तिवारी ने किया अपना स्लिम फिगर फ्लांट

नई दिल्ली। केपटाउन में कई सारे प्रतिभागियों के साथ वो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग में व्यस्त हैं। जहां पर वो जमकर अपनी फिट बॉडी को फ्लांट कर रही हैं। स्लिम फिगर और टोंड एब्स को फ्लांट करती उनकी कई सारी तस्वीरों को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें।
श्वेता तिवारी शूटिंग के दौरान की अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा कर रही हैं। हाल ही में साझा तस्वीर में श्वेता गुलाबी रंग के टॉप के साथ रिप्ड डेनिम शार्ट्स में रेडी हैं। जिसके साथ उनकी प्यारी स्माइल के साथ पोज दे रही हैं। पिंक लिपस्टिक और परफेक्ट मेकअप के साथ उनका गॉर्जियस लुक नजर आ रहा है। वहीं श्वेता इस रिप्ड जींस में अपने टोंड लेग्स फ्लांट कर रही हैं।
पिछले दिनों श्वेता का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे वो अपने टोंड एब्स दिखा रही थीं। अब एक बार फिर उनकी डेनिम शार्ट्स स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप के साथ एब्स दिखाते नजर आईं। वहीं इस लुक को और भी ज्यादा कूल बनाने के लिए श्वेता ने मैचिंग का जैकेट पहन रखा है।
इन दिनों श्वेता लगातार शार्ट ड्रेसेज में जलवे दिखा रही हैं। पिछले दिनों उनका परफेक्ट समर लुक भी काफी क्यूट नजर आ रहा था। जिसमे वो सफेद रंग की वन शोल्डर क्यूट सी फ्रॉक पहन रखी थी। जिसमे उनका लुक देख फैंस क्रेजी हो गए थे और जमकर लाइक्स और कमेंट दे रहे थे।