The Family Man 2 का आया टीजर

नई दिल्ली। वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ अगले महीने रिलीज होने जा रही है। सीरीज का नया ट्रेलर बुधवार को जारी होगा। इस बार सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी मुख्य भूमिका में हैं।निर्देशक अली अब्बास जफर की पहली डिजिटल पेशकश सैफ अली खान स्टारर सीरीज ‘तांडव’ के तुरंत बाद ‘द फैमिली मेन 2’ का प्रसारण तय हुआ था। इसी हिसाब से सीरीज के प्रचार प्रसार की तैयारिया भी शुरू हो चुकी थीं लेकिन ‘तांडव’ को लेकर मुंबई से उत्तर प्रदेश तक बवाल इतना बढ़ा कि ये सीरीज अपनी तय तिथि 12 फरवरी को रिलीज नहीं हो पाई। बताते हैं कि प्राइम वीडियो प्रबंधन ने इसके हर एपीसोड को अपनी लीगल टीम से जंचवाने का फैसला किया और उनकी सलाह पर वेब सीरीज में कई बदलाव किए गए हैं।पिछले कई महीनों से इस सीरीज पर दिन रात काम चलता रहा है। निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने इसके हर एसीपोड के हर सीन को फिर से जांचा पऱखा है और ओटीटी के कानूनी जानकारों ने भी इसके कानूनी पहलुओं को देखा है। ओटीटी प्रबंधन ने सीरीज की टीम को ये साफ कर दिया है कि इसकी सामग्री को लेकर इस बार किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। जानकारी के मुताबिक ‘द फैमिली मैन 2’ का प्रसारण प्राइम वीडियो पर 4 जून से शुरू होगा। इसका एक नया ट्रेलर बुधवार को ओटीटी रिलीज किया जाएगा।सीरीज की कहानी एक जासूस श्रीकांत तिवारी की कहानी है जिसके घरवालों को नहीं पता कि वह क्या करता है। सीरीज में ये किरदार मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं। सीरीज के अन्य कलाकारों में शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतरि आदि प्रमुख रहे हैं। सीरीज के निर्देशकों राज और डीके ने इसका संगीत पिछली बार हिंदी सिनेमा के चर्चित संगीतकारों सचिन और जिगर से तैयार कराया था।जून 2018 में सीरीज बनने के पहले एलान के बाद से ‘द फैमिली मैन’ को लेकर भारतीय दर्शकों में काफी उत्सुकता रही है। भारतीय कहानियों को विदेश में ले जाने में भी प्राइम वीडियो को इस सीरीज से काफी सहायता मिली। ‘द फैमिली मैन’ के पहले सीजन में 10 एपिसोड थे और इनका प्रसारण 20 सितंबर 2019 से शुरू हुआ था।