धक धक गर्ल की तस्वीरें देखते रह गए लोग

नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित का बीते दिन 15 मई को जन्मदिन था। इस मौके पर फैंस ने उन्हें जमकर बधाई व शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने अभिनेत्री पर खूब प्यार लुटाया। माधुरी की खूबसूरती के आज भी लोग दीवाने हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उनकी उम्र क्या है। उनकी हर तस्वीर यह साबित कर देती है कि उम्र तो महज एक नंबर है। दरअसल, ताजगी और जिंदगी तो खिलखिला कर जी उठने में है। अभिनेत्री ने अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस बात का सबूत दे रही हैं।माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की ऐसी हीरोइन रही हैं, जिनके आगे हर हीरोइन और हीरो का चार्म फीका पड़ जाता था। उनकी एक्टिंग और अदाओं के दीवाने आज भी लाखों लोग हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही एक फ्लॉप फिल्म से की हो, लेकिन एक अच्छे कलाकार से कामयाबी ज्यादा दिन तक दूर नहीं रह सकती। ये माधुरी ने अपने करियर में साबित कर दिखाया। इसलिए उनका फेम आज भी बरकरार है।अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो यकीनन आपको उनकी खूबसूरती व अदाओं का दीवाना बना देंगी। उन्होंने हल्के रंग के बिना किसी तड़क-भड़क वाले सादे लिबास में फोटोशूट करवाया है। इसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं।माधुरी दीक्षित ने एक सिंगल आउटफिट पहन रखा है, जिसपर चुनरी भी पेयरअप की है। हल्के मेकअप के साथ उन्होंने हमेशा से अपनी पसंदीदा रही मैरून रंग की गहरी लिपस्टिक लगा रखी है। साथ ही कानों में लंबे शेप वाले इयर रिंग पहन रखे हैं। माधुरी के बालों का गजरा तो बस देखते ही बन रहा है। जूड़े में गुलाब से सजा गजरा उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा ‘आभारी’।