Entertainment

शूटिंग देखते हुए जरीन खान को ऑफर हुई थी ‘वीर’ फिल्म

देश की लाखों लड़कियों की ही तरह जरीन खान भी सलमान खान की फैन रही हैं। अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए जरीन खान उनकी फिल्म युवराज की शूटिंग देखने सुभाष घई की एक्टिंग स्कूल विस्लिंग वुड्स पहुंची थीं। जहां एक तरफ जरीन सलमान को देख रही थीं वहीं सलमान की एक नजर भी उन पर टिक गई। सलमान को जरीन इतनी पसंद आईं कि उन्होंने तुरंत उनसे पोर्टफोलियो दिखाने को कहा। यूं ही शूटिंग में पहुंची जरीन एक्टर को अपने फोन पर तस्वीरें दिखाने लगी। सलमान ने उनके फोटोशूट का बंदोबस्त करवाते हुए उनसे वीर फिल्म के लिए ऑडीशन देने को कहा।

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्ट्रेस का स्क्रीनटेस्ट लिया और उन्हें भी जरीन पसंद आ गईं। जरीन का टेस्ट लेते ही डायरेक्टर ने उन्हें वीर फिल्म में महारानी यशोधरा का किरदार निभाने के लिए साइन कर लिया। एक्ट्रेस ने इस किरदार के लिए अपना 8 किलो वजन भी बढ़ाया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3 और वजह तुम हो जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कई लोगों का मानना ये भी है सलमान की जरीन पर नजरें इसलिए टिकी थीं क्योंकि उनकी शक्ल काफी हद तक एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ से मिलती थी।

साल 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीतने वालीं सोनल चौहान ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। एक दिन अचानक ही रेस्टोरेंट में बैठे हुए उन पर डायरेक्टर कुणाल देशमुख की नजर पड़ गई और एक्ट्रेस की किस्मत खुल गई। कुणाल देशमुख उस समय अपनी अगली फिल्म जन्नत के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे और उन्हें सोनल उस किरदार के लिए परफेक्ट लगीं। उन्होंने सोनल से बात की और उन्हें फिल्म का ऑफर दिया।

महज एक हफ्ते में ही सोनल ने भी फिल्म करने के लिए हामी भर दी। एक्ट्रेस ने 2008 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी। इस फिल्म के लिए सोनल को फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button