PM किसान सम्मान निधि स्कीम की आठवीं किस्त जारी की जाएगी आज

जानकारी के मुताबिक, 9.5 करोड़ किसानों को 2000-2000 रुपए की आठवीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी। आठवीं किस्त के रूप में केंद्र सरकार की ओर से 19 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी लाभार्थी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा भी करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी शामिल रहेंगे। PM किसान सम्मान निधि स्कीम की घोषणा 2019 में अंतरिम बजट में की गई थी। यह स्कीम दिसंबर 2018 से लागू हुई थी।
PM किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक किसान परिवार को हर साल 6,000 रुपए देती है। यह राशि 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक 4 महीने के बाद यह सम्मान राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अब तक लाभार्थी किसान परिवारों को 1.5 लाख करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को करीब 9 करोड़ किसानों को 7वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी।
यदि आपने इस स्कीम के लिए रजिस्टर किया है तो आप PM किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने के लिए यह प्रक्रिया अपना सकते हैं…
सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार में फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
यहां पर लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इस रिपोर्ट में आपके गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी।
इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
यदि आपने रजिस्ट्रेशन कराया है और आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में नहीं है तो आप PM किसान वेबसाइट के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
PM किसान हेल्पलाइन: 155261
PM किसान टोल फ्री: 1800115526
PM किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी ई-मेल के जरिए शिकायत की जा सकती है।