लापरवाही के चलते कोविड का शिकार हुईं Hina Khan, लाइव चैट में बताई हकीकत

इसके बाद हाल ही में उन्होंने एक इंस्टा लाइव सेशन किया जिसमें वह अपने फैंस से रूबरू हुईं. हिना (Hina Khan) ने अपने फैंस से बातचीत में बताया कि भले ही उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आ गया है लेकिन वह अभी भी हल्की खांसी, सीने में भारीपन, कमजोरी और शरीर में असहजता से जूझ रही हैं. हिना ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की वजह भी बताई. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें संक्रमण हुआ.
बिग बॉस (Bigg Boss) फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. हर्ट अटैक के चलते हुए उनके पिता के निधन के बाद उन्होंने काम से संबंधित अपनी श्रीनगर ट्रिप को बीच में ही कैंसिल करना पड़ा. हालांकि जब वह श्रीनगर से लौटीं तो उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया. अब कुछ वक्त तक खुद को आइसोलेशन में रखने के बाद हिना का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है.
एक्ट्रेस ने कहा कि जब वह श्रीनगर से लौट रही थीं तो उन्होंने एहतियात नहीं बरता जिसके चलते उन्हें लगता है कि उन्हें संक्रमण हुआ होगा. हिना खान (Hina Khan) ने कहा कि उस वक्त वह उस मेंटल स्टेट में नहीं थीं कि खुद का या बाकी चीजों का ख्याल रख सकें. क्योंकि उनके पिता का निधन हुआ था तो वह मानसिक तौर पर बहुत टूटा हुआ और कमजोर महसूस कर रही थीं.