Sports
मैड्रिड ओपन बने चैम्पियन जर्मनी के एलेक्जेंडर

जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने माटेओ बारेट्टीनी को हराकर मैड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।
जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने माटेओ बारेट्टीनी को हराकर मैड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। 2018 के एटीपी फाइनल्स चैम्पियन ज्वेरेव ने फाइनल मुकाबले में बारेट्टीनी को 6-7(8), 6-4, 6-3 से शिकस्त दी और दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। यह उनके करियर का चौथा एटीवी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी है।
खास बात यह है कि इस ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए ज्वेरेव ने तीन टॉप-10 खिलाड़ियों को हराया है। इनमें पांच बार के चैमियन स्पेन के ही रफाल नडाल और दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम शामिल हैं।