अमिताभ बच्चन ने पूछा शो का पहला सवाल

टीवी के चर्चित शोज केबीसी का 13वां सीजन शुरू हो गया है। सोमवार को अमिताभ बच्चन ने शो का आगाज किया। वहीं, शो का पहला सवाल भी पूछा। इस सवाल का जवाब देने वाले को शो में शामिल होने का मौका मिल सकता है। बता दें कि हाल ही में सोनी के ऑफिशियल पेज पर प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
सोमवार को सोनी टीवी के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे हैं। बिग बी इसमें इस सीजन का पहला सवाल पूछते हैं। अमिताभ कहते हैं कि ‘नमस्कार देवियों और सज्जनों। वक्त ने अक्सर आपका इम्तिहान लेने की कोशिश की। हालातों ने अक्सर आपको कसौटी पर कसने की कोशिश की। ख्वाहिशों ने हमेशा आपको छोटा साबित करने की कोशिश की है।’
इसके आगे बिग बी कहते हैं ‘लेकिन अब आपके हालात और आपके सपने नहीं। आपकी कोशिश बड़ी होगी। आपकी हर
कोशिश का सम्मान। केबीसी का मंच तैयार हो चुका है। इस पहले सवाल से अपनी कोशिश का शुभारंभ कीजिए।’ इसके बाद अमिताभ ने पहला सवाल पूछा।
प्रश्न- किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
1. शहीद भगत सिंह
2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस
3. चंद्रशेखर आजाद
4. मंगल पांडे
ये वीडियो शेयर होने के बाद से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपने अपने उत्तर दे रहे हैं। वहीं, कोविड के इस दौर में शो आने से लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। लोग इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं। बता दें कि यह कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन है।