Otherstates
बंगाल से बड़ी खबर, ममता बनर्जी देगी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, देखिए पूरी खबर नया भारत दर्पण समाचार पर

हेमंत साहू की रिपोर्ट
कोलकाता । पश्चिम बंगाल से आ रही है निकल कर,,
ममता बनर्जी से इस्तीफा,,,
जी हां कोलकाता हाई कोर्ट,
मांग रही है ममता बनर्जी से इस्तीफा,
पश्चिम बंगाल के हुए हिंसा पर,
जवाब तलब पेश नहीं करने पर ममता बनर्जी पर,
कोलकाता हाईकोर्ट ने मांगी ममता बनर्जी से इस्तीफा,,,
विश्वसनीय सूत्रों से यह भी खबर पता चला है कि,,
टीएमसी की 45नेता, बीजेपी में हो रही है शामिल,,,
आज पश्चिम बंगाल में, विधानसभा सत्र का बैठक आयोजित किया गया था,
जिसमें टीएमसी के द्वारा
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को किसी भी प्रकार की सूचना प्रदान नहीं की थी,
पश्चिम बंगाल के, राज्यपाल ने, टीएमसी नेताओं पर, जमकर बरसे,,
नया भारत दर्पण समाचार ने, कंगना रानोत की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी, जिसमें टीएमसी के नेता ने कंगना रानाउत पर एफ आई आर दर्ज कर दिया,
जिसमें कंगना रानाउत ने, ममता बनर्जी को, आड़े हाथों लेते हुए
पश्चिम बंगाल के कुछ हिंसा वाला वीडियो, अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला गया था,
जिसे देख कर ममता बनर्जी के कुछ नेताओं ने उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाया गया था,
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,,
टीएमसी के गुंडों की वीडियो वायरल खबर सही पाया गया है l