Health
उत्तर प्रदेश में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण का दर

बुधवार को 7426 कोरोना संदिग्ध की सैंपलिंग हुई है। इनमें 1102 सैंपल विशेष सर्विलांस और 6324 रुटीन में लिए गए। कोरोना से नगर में अब तक कुल 76 हजार 454 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 62 हजार 178 इलाज से ठीक हो गए। एक्टिव केस 12 हजार 913 हैं।
कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है। बुधवार को 997 लोग कोरोना की चपेट में आए और 1877 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। इनमें 62 अस्पतालों में ठीक हुए हैं और 1877 रोगियों ने होम आइसोलेशन में कोरोना से जंग जीत ली। इसे लॉकडाउन का भी असर माना जा रहा है।