Entertainment

‘ज्योति’ फेम एक्ट्रेस स्नेहा वाघ के पिता का निधन, कोरोना वायरस ने ली जान!

नई दिल्ली। कोरोना वायरस इस समय लोगों के लिए काल के समान बना हुआ है। इस वायरस की वजह से कई लोगों ने अपने अपनों को खोया है। हाल ही में अभिनेत्री हीना खान ने अपने पिता को खो दिया है। इसके बाद अब एक और टेलीविजन अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने भी अपने पिता को कोरोना काल में खो दिया है। स्नेहा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

स्नेहा वाघ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दो पोस्ट शेयर की हैं। इन दोनों के जरिए उन्होंने बताया है कि वो अपने पापा को खोने के बाद काफी टूट चुकी हैं। स्नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्रिय पापा, आपने हमेशा अपनी बातों से सभी को हंसाया ताकि सबका दिन अच्छा गुजरे। आप धैर्यवान होने के साथ एक अच्छे दिलवाले इंसान थे। आपने हमें हमेशा हिम्मत दी, स्ट्रांग-कॉन्फिडेंट बनाया ताकि हम अपने सपनों को पूरा कर सकें।’

आगे स्नेहा ने लिखा, ‘आपने हमेशा ईमानदारी से काम करने और बेहतर इंसान बनने की बातें कही। आप हमारे हीरो थे और रहेंगे। लेकिन अब यह सुनकर दिल भर जाता है कि अब हमें आपके बिना जीना होगा। ये कैसा समय है कि हम आपको अच्छे से गुडबाय तक नहीं बोल पाए। अब हमारी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।’

इसके अलावा अपनी अगली पोस्ट में स्नेहा ने अपने पता की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अपने पापा की बीमारी के बारें में जानकारी दी है। स्नेहा ने लिखा, ‘कई महीनों तक निमोनिया और कोरोना से लड़ते हुए आखिरकार मैंने आपको हमेशा के लिए खो दिया। दिल टूट गया है, हमारी ताकत के सबसे मजबूत स्तम्भ थे आप। ऐसा दर्द जिंदगी में कभी भी महसूस नहीं किया। आप जिंदगी में कितनी भी मुश्किलों से गुजरें, अपने माता-पिता के खोने से ज्यादा दर्द कभी नहीं होता है।’

बता दें स्नेहा वाघ टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है। इमेजिन टीवी पर आने वाले धारावाहिक ‘ज्योति’ से उन्हें पहचान मिली थी। इसके बाद स्नेहा ‘वीर की अरदास वीरा’ धारावाहिक में भी नजर आई थीं। आखिरी बार स्नेहा ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ में नजर आई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button