Entertainment

बड़ा राज एक्ट्रेस ने खुद खोला, गीता बसरा ने शादी के बाद एक्टिंग से क्यों बनाई दूरी…

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कुछ समय पहले ही अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशी फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बाद से ही दोनों के फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हैं। गीता ने शादी के बाद से ही बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने पहली बेटी को जन्म दिया अब जल्द ही दूसरे बच्चे को भी जन्म देने वाली हैं। इसी बीच हाल ही में गीता ने अपने करियर में लिए ब्रेक के बारे में बात की है।

गीता ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने अपने करियर से ब्रेक लेने की वजह के बारे में बताया है। गीता ने बताया, ‘मेरी मां एक वर्किंग मदर थीं और उन्होंने पूरे परिवार को बहुत अच्छे से संभाला। आज मेरे पास जो कुछ भी है उन्हीं की वजह से है। मैं उनसे इंस्पिरेशन लेती हूं और मानती हूं कि महिलाओं को अपने किसी भी पैशन को दबाना नहीं चाहिए।’

आगे गीता ने कहा, ‘मां होना सबसे खूबसूरत एहसासों में से एक है। मैं अपनी बेटी हिनाया के साथ बिताए हर पल को बेहद एन्जॉय करती हूं। ये बहुत ही पर्सनल चॉइस है कि मैं काम नहीं करना चाहती। मैं मदरहुड को काफी एन्जॉय करती हूं और हर पड़ाव पर खुश हूं। मैं अपनी बच्ची के सभी खूबसूरत पलों जैसे उसकी पहली वॉक, उसकी पहली हंसी और उसके पहले शब्द को मिस नहीं करना चाहती थी।’

उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो भी दोबारा काम पर लौटेंगी। गीता के दूसरे बच्चे के जन्म के बाद जब वो रेडी हो जाएंगी तो जरूर कमबैक करेंगी। गीता ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि सिर्फ मदरहुड आपको पहचान नहीं देता लेकिन ये पर्सनल चॉइस है। मैं पहले एक्टिंग करती थी तो उसे एन्जॉय करती थी और अब जब मैं दोबारा रेडी हो जाऊंगी तो मैं दोबारा काम पर लौट आऊंगी।’

गौरतलब है कि गीता बसरा ने साल 2006 में फिल्म ‘दिल दिया है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनका करियर ज्याद सफल नहीं हो पाया था। गीता ने अब तक कुल 7 फिल्मों में ही काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में हरभजन सिंह से शादी कर ली। इसके बाद जुलाई 2016 में उन्होंने बेटी हिनाया को जन्म दिया। वहीं अब वो जुलाई में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button