राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

बिग बॉस में राहुल अपने अंदाज़ को लेकर काफ़ी फेमस हुए थे। इसके साथ ही जब राहुल ने शो में दिशा को प्रपोज किया तो सभी को दोनों की लव स्टोरी काफ़ी पसंद आई. अब हाल ही में राहुल और दिशा ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है। जिसमें वह दूल्हा-दुल्हन बने हैं। शेयर की गई इस फोटो में राहुल एक दूल्हे के गैटअप में तैयार हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दिशा गुलाबी लहंगे में दुल्हन के रूप में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। लहंगे के साथ दिशा नेहैवी ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया है।
राहुल ने इसी गाने की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि ‘नई शुरूआत।’ । बस फिर क्या था सभी को लगा कि दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली है। फोटोज कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। 1 घंटे से भी कम समय में ही इन्हें 1.6 लाख से अधिक लाइक्स मिल गए.
वहीं कुछ लोगों ने इन फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा कि शादी हो गई क्या? । दूसरे ने लिखा, ‘शादीशुदा जीवन मुबारक हो।’ इसके अलावा एक ने सवाल पूछते हुए कहा कि ये कब हुआ?
बता दें कि राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। इस सीजन के दौरान उनकी और दिशा परमार की लव स्टोरी काफ़ी चर्चित रही। शो के दौरान उन्होंने दिशा को प्रपोज किया। दिशा ने बिग बॉस के घर आकर उनका प्रपोजल स्वीकार भी किया।