Sports

जानिए क्यों, जोस हेजलवुड ने IPL 2021 से नाम लिया वापस, CSK को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की वजह से क्रिकेटर्स को कड़े नियमों के बीच क्रिकेट खेलनी पड़ रही है। सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को बायो-बबल में लगातार रहना पड़ रहा है जो काफी कठिन होता है। खिलाड़ियों को एक सीरीज के बाद दूसरी सीरीज और फिर तीसरी सीरीज यानी लगातार खेलना पड़ता है और लगातार बायो-बबल में भी रहना होता है। इसकी वजह से क्रिकेटर्स मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी प्रभावित होते हैं। अब बायो-बबल की वजह से होने वाली थकान की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने आइपीएल 2021 में नहीं खेलने का फैसला किया है।

आइपीएल 2021 के शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भी इस लीग में खेलने से मना कर दिया था। वो इस सीजन में सनराइडर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले थे। वहीं जोस हेजलवुड इस बार एम एस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले थे। हेजलवुड के नहीं खेलने के फैसले से सीएसके को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। अपने इस फैसले के बाद हेजलवुड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए कहा कि, मैं पिछले 10 महीनों से लगातार बायो बबल में हूं और अब मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है ताकि मैं अगले दो महीने ऑस्ट्रेलिया में अपने घर में वक्त बिता सकूं।

उन्होंने कहा कि आगे काफी बड़ा विंटर सीजन आने वाला है। वेस्टइंडीज का टूर काफी लंबा होने वाला है, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज भी साल के आखिर में है। उसके बाद टी-20 विश्व कप और फिर एशेज सीरीज, तो अगले 12 महीने काफी बड़े होने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ रहते हुए मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर इसके लिए तैयार रखना चाहता हूं। इसलिए, मैंने फैसला लिया है और यह मेरे लिए काफी अच्छा होगा।

Related Articles

Back to top button