क्लिक कराई फोटो Wagon में लेट कर, Parineeti Chopra बनीं Dabboo Ratnani की मॉडल

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी एक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है और एक सिनेमाघरों में। इसी बीच एक्ट्रेस की एक फोटो ने सोशल मीडिया का टैम्प्रेचर थोड़ा हाई कर दिया है। एक्ट्रेस की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस काफी ज्यादा बोल्ड नज़र आ रही हैं। ये फोटो इंडस्ट्री के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने क्लिक की है। इस फोटो परी न्यूड एक Wagon में बैठी नज़र आ रही हैं।
परिणीति के इस फोटो को डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस फोटो में एक्ट्रेस पीले रंग की एक Wagon में बैठी हुई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस सेमी न्यूड नज़र आ रही हैं एक्ट्रेस के बाल हुए और वो कैमरे की तरफ बड़े दिलकश अंदाज़ में देख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए फोटोग्राफर ने लिखा है, ‘हिच योर वैगन टू ए स्टार’ यानी ‘अपनी गाड़ी को सितारों तक खींचकर ले जाओ’।
आपको बता दें कि डब्बू रतनानी इंडस्ट्री के बेहत फेमस फोटोग्राफर हैं। बॉलीवुड के लगभग हर स्टार की फोटो आपको डब्बू रतनानी के इंस्टाग्राम पर मिल जाएगी। कुछ टाइम पहले फोटोग्राफर ने कियारा आडवाणी का भी एक ऐसा ही सेमी न्यूड फोटोशूट किया था जो काफी चर्चा में रहा था। इसके अलावा फोटोग्राफर इंडस्ट्री की लगभग हर एक्ट्रेस का बोल्ड फोटोशूट कर चुके हैं।
अब परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में परिणीति की एक फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ नेटफलिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस की दो फिल्में ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘साइना’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं। संदीप और पिंकी फरार में एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के साथ फिर से बड़े पर्दे पर नज़र आ रही हैं। वहीं साइन में एक्ट्रेस ने बैडमिंटन चैंपियन साइन नेहवाल की ज़िंदगी को बड़े पर्दे पर उतारा है।