Entertainment

कन्फ्यूज हुए फैंस, बोले ये कैसा ब्‍लाउज है, Sara Ali Khan ने कराया ग्‍लमैरस फोटोशूट

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ​इंडस्ट्री में सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने फैशन सेंस के​ लिए भी जानी जाती हैं। सारा इन दिनों बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउफिट के लिए फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। हाल ही में जहां मनीष मल्होत्रा के ब्लैक आउटफिट में सारा का फोटोशोट काफी पसंद किया गया था। वहीं अब उनका एक नया फोटोशूट काफी चर्चा में हैं। सारा ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत ट्रडिशनल आउटफिट में फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में सारा का ब्लाउज देखकर फैंस काफी कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सारा के आउटफिट को जहां कई फैंस पसंद कर रहे हैं। वहीं कई उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।

दरअसल, सारा अली खान हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो मनीष मल्होत्रा ने अपने आ​धिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटोशूट में आप देख सकते सारा ने लहंगे के साथ जो ब्लाउज पहना है उसकी वजह से फैंस उनका मजाक बना रहे हैं। सारा का इस ब्लाउज का बैक स्किन कलर का है।

देखने में ऐसा लग रहा है कि उनकी पूरी पीठ खुली है और स्लीव्स और आगे का हिस्सा ढंका हुआ है। हालांकि इसी आउटफिट का एक वीडियो भी जिसे देखकर समझ आ रहा है कि उनकी चोली के बैक पर स्किन कलर का फैब्रिक है। इसी वजह से फैंस सारा की तस्वीरें देखकर कन्फ्यूज हो रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में सारा ने मनीष मल्होत्रा के​​ लिए एक  रॉयल फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आईं थीं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की नथ ने फैंस का खासा ध्यान खींचा था। सारा ने फोटोशूट के दौरान बहुत ही खूबसूरत ​सी बीड़ी नथ पहनी हुई थी। इस नथ में मोतियों के साथ मीनाकारी का भी काम किया हुआ था। वहीं इन फोटोज में सारा में नथ ही नहीं बल्कि उनके चेहरे की मासूमियत ने भी फैंस का दिल जीता था। इन फोटोज पर फैंस अपना दिल हार बैठे थे।

सारा अली खान के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वह जल्द ही ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय हैं। मूवी की शूटिंग बीते दिनों पूरी हुई है। इसे इसी साल अगस्त में रिलीज करने की तैयारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button