Entertainment

खारिज किया FIR का आदेश कर्नाटक हाई कोर्ट ने, खारिज किया FIR का आदेश, Kangana Ranaut को बड़ी राहत

नई दिल्ली। बुधवार का दिन कंगना रनोट के लिए बेहद ख़ास रहा। उन्हें दो मामलों में बड़ी राहत मिली। कर्नाटक हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करवाने का मजिस्ट्रेट का आदेश निरस्त कर दिया है। वहीं, जावेद अख़्तर मान-हानि केस में मुंबई की अंधेरी कोर्ट से ज़मानत मिल गयी है।

बता दें, हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख़्तर ने पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना रनोट के ख़िलाफ़ मान-हानि की शिकायत दर्ज़ करवायी थी। उन्होंने ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संदर्भ में बॉलीवुड में कथित गुटबाजी की चर्चा करते हुए उनका नाम घसीट कर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने अपनी शिकायत में कंगना की टिप्पणी को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि उससे उनकी छवि को नुकसान हुआ है।

शिकायत में यह भी कहा गया था कि कंगना ने यह भी दावा किया था कि जावेद अख़्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से कथित रिलेशनशिप के बारे में ना बोलने के लिए धमकी दी थी। कंगना के ऐसे सभी बयानों को ख़ूब व्यूज़ मिले, जिससे जावेद अख़्तर की छवि धूमिल हुई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने ख़ुद को शेरनी और बाक़ी सबको भेड़ियों का झुंड बताया था।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत के बाद कंगना लगातार बॉलीवुड में माफ़िया होने की बात सोशल मीडिया के ज़रिए उठाती रही हैं। कंगना ने एक्टर की मौत के लिए बॉलीवुड में होने वाली कथित बुलिंग और खेमेबाज़ी को ज़िम्मेदार ठहराया था। इस क्रम में उन्होंने करण जौहर समेत कई फ़िल्मकारों के नाम लिये थे।

एक और मामले में कंगना को कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत मिली है। किसान आंदोलन को लेकर की गयी टिप्पणियों के मामले में उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करवाने के मैजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। कंगना ने अपने ट्वीट्स में किसान आंदोलनों के समर्थकों को आतंकवादी कहा था। साथ ही अदालत ने टिप्पणी की कि सेलेब्रिटीज़ को कोई भी स्टेटमेंट देने से पहले अपनी ज़ुबान को काबू में रखना चाहिए।

फ़िलहाल कंगना अपनी फ़िल्म थलाइवी को लेकर चर्चा में हैं। इस फ़िल्म में कंगना जयललिता के किरदार में दिखेंगी। 23 मार्च को इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जिसके लिए उन्हें ख़ूब सराहा जा रहा है। एएल विजय निर्देशित फ़िल्म 23 अप्रैल को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज़ होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button